तालिबान ने भारत के साथ व्यापार रोका: FIEO DG
तालिबान ने काबुल में घुसने और रविवार को देश पर क़ब्ज़ा करने के बाद भारत के साथ सभी आयात और निर्यात को रोक दिया है। फेडरेशन ऑफ इंडियन एक्सपोर्ट ऑर्गनाइजेशन (फियो) के महानिदेशक डॉ अजय सहाय ने बताया कि तालिबान ने पाकिस्तान के ट्रांजिट मार्गों से होने वाली आवाजाही पर रोक लगा दी है, जिससे देश से होने वाले आयात बंद हो गए हैं।
एक न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक़ भारत के अफगानिस्तान के साथ लंबे समय से संबंध हैं, ख़ासकर व्यापार में। अफग़ानिस्तान में भारत का बड़ा निवेश है। अजय सहाय का कहना है कि "हम अफगानिस्तान के घटनाक्रम पर कड़ी नज़र बनाए हुए हैं। वहां से आयात पाकिस्तान के ट्रांज़िट मार्ग से होकर आता है। अब, तालिबान ने पाकिस्तान को माल की आवाजाही रोक दी है, इसलिए लगभग आयात बंद हो गया है।"