तालिबान ने सरकार गठन समारोह में रूस-चीन को बुलाया, भारत को क्यों नहीं ?
तालिबान, अफ़ग़ानिस्तान में सरकार बनाने के अंतिम चरण में पहुंच गया है। तालिबान ने दावा किया है कि उसके लड़ाकों ने पंजशीर वैली को अपने नियंत्रण में ले लिया है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक़ तालिबान के प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि ‘युद्ध समाप्त हो गया है और उन्हें एक स्थिर अफ़ग़ानिस्तान की उम्मीद है।
रूसी न्यूज़ एजेंसी टास के मुताबिक अफ़ग़ानिस्तान में सरकार के गठन समारोह में तालिबान ने पाकिस्तान, तुर्की, क़तर, रूस, चीन और ईरान को आमंत्रित किया है। जबकि अफ़ग़ानिस्तान के पड़ोसी देशों जैसे- तुर्कमेनिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान को सरकार गठन में आमंत्रित नहीं किया है। सरकार के गठन की तारीख़ भी नहीं बताई गई है।
ग़ौरतलब है कि तालिबान ने भारत को भी सरकार गठन समारोह के लिए आमंत्रित नहीं किया है। जबकि पिछले दिनों भारतीय मीडिया में यह ख़बर छाई रही कि भारत ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में तालिबान का समर्थन किया है और उसे एक आतंकी संगठन मानने से इनकार कर दिया है