सुशांत सिंह राहपुत के पिता ने चुप्पी तोड़ी, पटना में नई एफ़आईआर दर्ज
फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ख़ुदकुशी मामले में उनके पिता केके सिंह ने तक़रीबन डेढ़ महीने बाद चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने सुशांत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती और उनके परिवार पर ब्लैकमेलिंग और ख़ुदकुशी के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप लगाए हैं.
केके सिंह की तहरीर पर पटना की राजीव नगर पुलिस ने रिया और उनके परिवार के छह सदस्यों पर गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज कर लिया है. पूछताछ के लिए पटना पुलिस की एक टीम मुंबई रवाना भी हो गई है. पटना सेंट्रल के सिटी एसपी विनय तिवारी ने कहा कि जांच शुरू हो गई है और शिक़ायत में जिन लोगों पर आरोप लगाया गया है, सभी पर मुक़दमा दर्ज किया गया है.