दक्षिण अफ्रीका की सड़क दुनिया में सबसे ख़तरनाक, भारत भी इस लिस्ट में शामिल : स्टडी
आपने कई बार रोड पर खराब ड्राइविंग और सेफ्टी नियमों को ताक पर रखकर गाड़ी चलाने वाले लोगों को देखा होगा। कुछ शहरों में यह स्थिति और भी खराब होती है। पर आप यह बिलकुल मत समझिएगा की यह कहानी सिर्फ़ भारत की ही है।
बता दें कि अगर आप दक्षिण अफ्रीका में ट्रैवल करते हैं तो आप दुनिया के सबसे ख़तरनाक सड़कों पर ट्रैवल करेंगे। इंटरनेशनल ड्राइवर एजुकेशन कंपनी जुतोबी ने अपनी एक रिसर्च स्टडी के आधार पर यह रैकिंग दी है। लिस्ट में 56 देशों को शामिल किया गया है। भारत की सड़कें भी दुनिया की सबसे खतरनाक सड़कों में से एक हैं और इस रैंकिंग में भारत चौथे स्थान पर है। खतरनाक सड़कों के मामले में इस लिस्ट में थाईलैंड दूसरे स्थान पर और अमेरिका तीसरे स्थान पर है।
अध्ययन के अनुसार सबसे सुरक्षित सड़कें नॉर्वे में हैं और इसके बाद जापान का स्थान है और तीसरे स्थान पर स्वीडन है।