'कचरे ने ले ली सबकी जान' देखिये पुणे में एक सफाईकर्मचारी लोगों को गाना सुनाकर जागरुक रहे हैं
महाराष्ट्र के पुणे में स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरुक करने की एक सफाई कर्मचारी की अनोखी पहल खूब पसंद की जा रही है.
महादेव जाधव जो पुणे नगर निगम में पिछले 25 साल से सफाईकर्मी के तौर पर काम करते हैं. लोगों को सफाई के लिए जागरुक करने की इनकी ये अनोखी पहल लोगों को काफी पसंद आ रही है.
वो अपने गाने के ज़रिए लोगों को ये समझाने की कोशिश करते हैं कि कैसे अपने शहर की सफाई रखे. किस तरह गीले और सूखे कचरे को अलग-अलग रखा जाए ताकि शहर में स्वच्छता बनी रहे.