एसबीआई ने फिक्सड डिपॉजिट पर इंट्रेस्ट घटाया, सीनियर सिटीज़न को झटका
सटेट बैंक ऑफ इंडिया ने सेविंग अकाउंट के साथ-साथ फिक्सड डिपॉज़िट पर इंट्रेस्ट रेट में कटौती कर दी है. एक लाख रुपए तक के डिपॉज़िट अकाउंट पर इंटरेस्ट रेट अब 3.5 फ़ीसदी से घटाकर 3.25 फ़ीसदी कर दिया गया है. नया इंट्रेस्ट रेट एक नवंबर से लागू होगा.
इसी तरह 1-2 साल तक के फिक्स्ड डिपॉज़िट पर इंट्रेस्ट में 10 आधार अंकों यानी .10 फ़ीसदी की कटौती की गई है. इससे आम लोगों के लिए मौजूदा दर 6.50 फ़ीसदी से घटकर 6.40 फ़ीसदी हो गई है जबकि सिनियर सिटिज़न के लिए तय मौजूदा दर 7 फ़ीसदी से घटकर 6.9 फीसदी हो गयी है. नई दरें एक अक्टूबर से लागू होंगी.
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बड़ा बैंक है जिसने सिस्टम में सरप्लस लिक्विडिटी बढ़ने की उम्मीद में इस क़दम को उठाया है. इस कटौती का सीधा असर उन सीनियर सिटिज़न और रिटायर्ड कर्मचारियों पर पड़ने वाला है जिन्होंने अपनी पूंजी एक से दो साल के प्लान में फिक्स्ड डिपॉज़िट कर रखी है.