Renewable Energy: क्या भारत ने 2030 से पहले अपना लक्ष्य हासिल कर लिया ?

by GoNews Desk Dec 07, 2021 • 04:47 PM Views 803

साल 2015 में क्लाइमेट पर पेरिस में आयोजित एक सम्मेलन में भारत सरकार ने 2030 तक ग़ैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों या नॉन-फॉसिल एनर्जी सोर्सेज़ से स्थापित बिजली क्षमता का 40 फीसदी हिस्सा प्राप्त करने का लक्ष्य रखा था।

पिछले दिनों सरकार ने दावा किया कि भारत ने अपने इस लक्ष्य को नवंबर 2021 में ही हासिल कर लिया है। सरकार ने दावा किया कि भारत का कुल Installed Renewable Energy (RE) Capacity) 156.83 गीगावॉट तक पहुंच गई, जो पूरी तरह से स्थापित बिजली क्षमता का 40.1 फीसदी है।

हालांकि अगर हम आंकड़े देखें तो पता चलता है कि भारत रीन्यूएबल एनर्जी सोर्सेज़ से पॉवर जेनरेशन में अपने वास्तविक लक्ष्य से काफी पीछे है। मसलन सिर्फ ग़ैर-जीवाश्म ऊर्जा क्षमता स्थापित करने ही भर से हम अपने लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकते।