पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद गिरफ़्तार
तीन बार बीजेपी सांसद रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री स्वामी चिन्मयानंद को यौन शोषण मामले में गिरफ़्तार कर लिया है. ये कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर गठित एसआईटी ने शाहजहांपुर में की है. चिन्मयानंद की वकील पूजा सिंह के मुताबिक एसआईटी ने उन्हें शाहजहांपुर में बने आश्रम से गिरफ़्तार किया है.
अब एसआईटी उन्हें अदालत के सामने पेश करके पूछताछ के लिए रिमांड मांग सकती है.
पिछले महीने शाहजहांपुर के एक लॉ कॉलेज की स्टूडेंट ने चिन्मयानंद पर बलात्कार और यौन शोषण का आरोप लगाया था. इसके बावजूद यूपी पुलिस ने उनके ख़िलाफ़ जांच शुरू नहीं की थी. तब कहा जा रहा था कि बीजेपी के ताक़तवर नेता स्वामी चिन्मयानंद की रसूख के चलते उनके ख़िलाफ़ कार्रवाई नहीं हो रही है.