कृषि क़ानूनों पर राज्यसभा में विपक्षी नेताओं का विरोध, कार्यवाही बुधवार तक के लिए स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही 3 फरवरी सुबह 9 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा में विपक्षी दलों ने केन्द्र सरकार के ख़िलाफ नारेबाज़ी की। इसकी वजह से लगातार तीन बार राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। विपक्षी दलों ने कार्यवाही शुरु होते ही नारेबाज़ी शुरु कर दी थी।
विपक्ष के नेता वेल तक पहुंच गए और कृषि क़ानूनों का विरोध में नारे लगाने लगे। राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश नारायण सिंह ने विपक्षी नेताओं से अपने सीट पर बैठने की अपील की लेकिन वे लगातार विरोध करते रहे।
विपक्षी दल राज्यसभा में वेल के पास जाकर नारे लगा रहे थे ‘किसान विरोधी काला क़ानून वापस लो।’ इसपर हरिवंश नारायण सिंह के बार-बार अपील करने पर भी विपक्षी नेताओं ने नारेबाज़ी बंद नहीं की और राज्यसभा की कार्यवाही को कल तक के लिए स्थगित करना पड़ा।