पुलवामा एनकाउंटर में सेना का एक जवान शहीद, एक आतंकी भी मारा गया
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच जारी मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है जबकि एक भारतीय जवान भी शहीद हुआ है. पुलवामा जिले के कमराज़ीपोरा में एक बाग में आतंकी के छिपे होने की सूचना मिली थी जिसके बाद सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया था.
जब आतंकी चरों तरफ से घिरा तो उसने सुरक्षाबलों पर फायरिंग कर दी, सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की. मुठभेड़ में दो सैन्य कर्मी भी घायल हो गए इनमें से एक की अस्पताल में मौत हो गई है.