रांची में पीटीआई के ब्यूरो मैनेजर ने फांसी लगाकर आत्महत्या की
झारखंड के वरिष्ठ पत्रकार और रांची में प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया के ब्यूरो मैनेजर पीवी रामानुजन अपने घर में मृत मिले हैं. शुरुआती तफ़्तीश के बाद कहा गया है कि पिछले कुछ दिनों से पीवी रामानुजन पर काम पर बहुत दबाव था और उन्होंने फांसी लगाकर ख़ुदकुशी की है.
रांची पुलिस के मुताबिक पत्रकार की लाश उनके घर में पंखे से लटकती हुई मिली. उन्होंने घर के ही एक हिस्से में अपना दफ़्तर बना रखा था. हमेशा की तरह वो बुधवार की रात भी अपने दफ़्तर में देर रात तक काम कर रहे थे और सुबह उनकी लाश पंखे से लटकती मिली.