बढ़ती महंगाई और विकास के दावों पर प्रियंका गांधी ने PM पर साधा निशाना
कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने बढ़ती महंगाई और विकास के दावों को लेकर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, ‘प्रधानमंत्री जी,आपके राज में दो ही तरह का विकास हो रहा है:एक तरफ आपके खरबपति मित्रों की आय बढ़ती जा रही है, दूसरी तरफ आमजनों के लिए आवश्यक वस्तुओं के दाम बढ़ते जा रहे हैं। अगर यही विकास है तो इस विकास को अवकाश (छुट्टी) पर भेजने का वक्त आ गया है।’