वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के ख़िलाफ़ दिल्ली हाई कोर्ट में याचिका
वाट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी को लेकर दिल्ली हाई कोर्ट में एक जनहित याचिका दाख़िल की गई है। याचिका में कहा गया है कि व्हॉट्स एप की नई प्राइवेसी पॉलिसी गोपनीयता के अधिकार का उल्लंघन है। याचिकाकर्ता चैतन्य रोहिल्ला का कहना है कि व्हॉटसेप और फेसबुक अपने यूज़र का डेटा किसी तीसरे के साथ पहले से ही साझा कर रहे हैं। अब नए अपडेट के बाद व्हॉट्स एप अपने यूज़र के वर्चुअल एक्टिविटी पर भी नज़र रख सकती है।
याचिकाकर्ता ने दलील दी है कि व्हाट्स एप ने सरकार की इजाज़त के बिना अपनी नई पॉलिसी बनाई है। इसके साथ ही दलील दी गई है कि ऐसा करना भारतीय यूज़र के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन है। याचिका में दावा किया गया है कि मैसेजिंग ऐप ने अपने यूज़र के लिए 8 फरवरी तक नई पॉलिसी स्वीकार करने की शर्त रखी है, नहीं तो यूज़र का अकाउंट बंद कर दिया जाएगा।