पटना की बाढ़ से जेडीयू और बीजेपी के बीच दरार आई, हमलों का दौर जारी
पटना में बारिश और जलजमाव से निबटने में फेल नीतीश सरकार की तीखी आलोचना हुई है. उनपर हमला करने वालों में विपक्षी दलों के साथ-साथ उनके सहयोगी दल बीजेपी के नेता भी शामिल हैं. अब जेडीयू ने पलटवार करते हुए कहा कि पटना के दोनों सांसदों के साथ-साथ शहर की मेयर भी बीजेपी की हैं और इस आपदा से मची अफ़रा तफ़री के लिए बीजेपी सीधे ज़िम्मेदार है. बीजेपी-जेडीयू के बीच बढ़ती कड़वाहट के क्या मायने हैं, गोन्यूज़ संवादाता अंजलि ओझा बता रही हैं.