ओवैसी ने नहीं काटे महागठबंधन के वोट, अपने दम पर जीती 5 सीटें
बिहार में 15 साल से राज कर रही बीजेपी-जेडीयू एक बार फिर आरजेडी-कांग्रेस को पटखनी देने में कामयाब रही है। ज़ाहिर है अब चुनावी जीत और हार के अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं।
कोई कह रहा है तेजस्वी यादव इसलिए मुख्यमंत्री नहीं बन पाए क्यूंकि 70 सीटों पर लड़ने वाली कांग्रेस सिर्फ 19 सीटे जोड़ पाई। कई लोग कह रहे हैं की क्यूंकि मुकेश कुमार साहनी की वीआईपी और जीतनराम मांझी की हम पाला बदलकर एनडीए के साथ हो लिए इसलिए महागठबंधन चुनाव नहीं जीत सका।
लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है असदुद्दीन ओवैसी की ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एआईएमआईएम की जो बिहार में 5 सीटे जीतने में कामयाब रही है। खुद ख़राब प्रदर्शन करने वाली कांग्रेस एमआईएम पर बीजेपी को फ़ायदा पहुंचाने का आरोप लगा रही है।