सिर्फ 11% भारतीय आबादी पूर्ण टीकाकृत, कैसे पूरा होगा वैक्सीनेशन लक्ष्य?
भारत में कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए टीकाकरण अभियान पिछड़ता नजर आ रहा है. आंकड़ों के मुताबिक भारत में टीकाकरण योग्य आबादी के सिर्फ एक चौथाई हिस्से को ही कोविड वैक्सीन की कम से कम एक खुराक दी गई है जबकि सिर्फ 11 फीसदी आबादी का ही पूर्ण टीकाकरण हुआ है जबकि सरकार का दावा है कि दिंसबर के अंत तक 18 वर्ष से अधिक सभी नागरिकों का पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा.