टोक्यो ओलंपिक पर महामारी के बाद अब दूसरा ख़तरा
जापान लंबे समय से विलंबित ओलंपिक को आयोजित करने की पूरी तैयारी में है जो 25 जुलाई से शुरु हो रहा है। लेकिन इस बीच यहां कोरोना संक्रमण का मानो विस्फोट हो गया है और खिलाड़ियों के लिए सिर्फ महामारी से ही बचना नहीं बल्कि यहां के बदलते मौसम भी चिंता का विषय है।
जापान के शहर टोक्यो में गर्मी औद्रता बढ़ गई है। सरकारी आंकड़ो से पता चलता है कि बल्ब ग्लोब तापमान, जिसका आयोजकों द्वारा गर्मी और आद्रता के मापने और सुरक्षा का आकलन करने के लिए किया जाता है- 31.8 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। यह ट्रायथलॉन जैसे कुछ खेलों के लिए ख़तरे की सीमा के करीब है, जो वेट बल्ब ग्लोब टेम्प्रेचर (WBGT) का स्तर 32.2 डिग्री सेल्सियस से ऊपर होने पर शुरु नहीं हो सकता है।