अब आपका मनोरंजन भी महंगा होगा !
महंगाई के इस दौर में आपका मनोरंजन भी महंगा हो गया है। देश की टेलिकॉम रेगुलेटरी के एक आदेश के बाद यह माना जा रहा है कि आपके लोकप्रीय चैनल की कीमत महंगी हो जाएगी और आपको अपने पसंदीदा चैनल के सब्सक्रिप्शन के लिए ज़्यादा पैसे चुकाने होंगे। TRAI के फैसले से दर्शकों के मनोरंजन की लागत में 50 फीसदी तक का इज़ाफा हो सकता है।
देश के टॉप चार ब्रॉडकास्टर्स या प्रसारकों, स्टार एंड डिज़नी इंडिया, ज़ी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज (ज़ी), सोनी पिक्चर्स नेटवर्क्स इंडिया (एसपीएन) और वायकॉम 18 ने ट्राई के नए नियमों के बाद अपने चैनल की कीमतों को अपडेट किया है।
नए नियमों एनटीओ 2.0 के तहत, पैकेज या आपके ‘चैनल बास्केट’ के भीतर चैनलों की कीमतों पर 12 रूपये की अधिकतम सीमा तय कर दी है। ऐसे में प्रसारकों के लिए यह मुनाफा कमाने का ज़रिया है। इस फैसले के बाद यह भी माना जा रहा है कि आपके पसंदीदा चैनल को कंपनियां “चैनल बास्केट” से निकालकर उसपर ज़्यादा चार्ज लगा सकती है।