नीतीश होंगे सीएम लेकिन रिमोट कंट्रोल होगा भाजपा के हाथ: तारिक़ अनवर
बिहार के मुख्यमंत्री के तौर पर नीतीश कुमार ने सातवीं बार शपथ ली है। उधर कांग्रेस ने उनपर हमला बोला है और कहा है कि सरकार की चाबी किसी और के हाथों में होगी। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने नीतीश कुमार को बांध रखा है। वो अपनी जगह से हिल नहीं सकते, खुद से कोई फैसला नहीं ले सकते।
उन्होंने कहा नीतीश कुमार अपना फैसला बिना बीजेपी के नहीं ले सकते। हालांकि राजद नेता शिवानंद तिवारी के राहुल को लेकर दिए बयान पर उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की बयानबाज़ी नहीं करनी चाहिए।