बंदरों-चूहों पर हुआ ट्रायल, कोरोना वायरस के हर वेरियंट के ख़िलाफ कारगर टीका बनाने का दावा
कोरोना वायरस ने दुनिया भर में तबाही मचा रखी है। कोरोना वैक्सीन इसके ख़िलाफ लड़ाई में बड़ा हथियार तो मानी जा रही है लेकिन जिस तरीके से वायरस स्वरूप बदल रहा है वैज्ञानिकों के सामने बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है।
आशंका बनी हुई है कि मौजूदा वैक्सीन वायरस के नए स्वरूप के ख़िलाफ भी कारगर होगी कि नहीं? और इस सब के बीच उम्मीद की किरण के रूप में वायरस के हर स्वरूप के ख़िलाफ कारगर टीके का दावा सामने आया है।
इस बीच एक ऐसा टीका बनाए जाने का दावा किया जा रहा है जो वायरस के सभी वेरिएंट के ख़िलाफ कारगर है। बता दें कि कोरोना रोधी इस नए टीके का बंदरों और चूहों पर प्रयोग किया गया है। इस प्रयोग के दौरान पाया गया कि ये टीका कोरोना वायरस के ब्रिटेन, दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में सामने आए वेरिएंट के साथ-साथ चमगादड़ से फैलने वाले अन्य कोरोना वायरस संक्रमण से बचाने में भी प्रभावी साबित हुआ है।