मुस्लिम पक्ष ने अयोध्या फैसले पर सुप्रीम कोर्ट में दायर की पुनर्विचार याचिकाएं
अयोध्या मामले पर सुप्रीम कोर्ट में नई पुनर्विचार याचिकाएं दायर की गई हैं। ये याचिकाएं मुस्लिम पक्ष ने दायर की है। अयोध्या विवाद पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से मुस्लिम पक्ष नाराज़ है।
मुस्लिम पक्ष के वकील ज़फरयाब जिलानी का कहना है कि सुप्रीम कोर्ट मान रहा है कि मुसलमान कम से कम 1858 से 1949 तक वहां पर नमाज़ पढ़ रहे थे जिसके सबूत भी हैं।
उन्होंने सवाल उठाया कि 22/23 दिसंबर 1949 की रात में जो मूर्ती वहां पर रखी गई, तो उसका कब्ज़ा कैसे हो गया? देखिये मुस्लिम पक्ष के वकील ज़फरयाब जिलानी ने और क्या कहा।