राजधानी दिल्ली में बाज़ार खुलने की समय-सीमा हटाई गई
राजधानी दिल्ली में आब बाज़ार खुलने की समय-सीमा हटा दी गई है। सीएम केजरीवाल ने इस बारे में ट्वीट किया, ‘अभी तक करोना के चलते दिल्ली के बाज़ारों को शाम 8 बजे तक खुलने की इजाज़त थी। कम होते मामलों की वजह से सोमवार से समय सीमा हटाई जा रही है। अब बाज़ार अपने सामान्य समयानुसर खुल सकेंगे।’