एलपीजी सिलिंडर की बढ़ती कीमतें, कांग्रेस का अनोखा विरोध
पेट्रोल-डीज़ल के बढ़ते दामों के साथ एलपीजी सिलिंडर के दाम भी तेज़ी से बढ़ रहे हैं। सिलिंडर की कीमत में अब 25 रूपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। इसका कांग्रेस पार्टी विरोध कर रही है। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि लोग अभी महामारी से उभर रहे हैं और सरकार इन चीज़ों की कीमतें बढ़ाने में लगी है।
उन्होंने कहा कि ‘मेरी हैसियत इतना महंगा सिलिंडर भराने की नहीं है इसलिए इसपर गद्दी लगाकर बैठने में इस्तेमाल करेंगे।’ देखिए हमारे सहयोगी अजय झा ने उनसे बात की।