LIVE: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की प्रेस कॉन्फ़्रेन्स
ऐतिहासिक मंदी से गुज़र रही देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए केन्द्र सरकार एक बार फिर राहत पैकेज का ऐलान करने जा रही है। माना जा रहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने प्रेस कांफ्रेंस में आज इसका ऐलान कर सकती हैं।
केन्द्र सरकार ने माना है कि इससे पहले घोषित राहत पैकेज ज़मीनी स्तर पर ज़्यादा मददगार साबित नहीं हुआ। बुधवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि सिकुड़ रही देश की अर्थव्यवस्था में मदद के लिए करीब 20 अरब डॉलर के राहत पैकेज की योजना बना रही है। इससे दस सेक्टरों को फायदा होगा और अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा।