किसान कुंभ - 57वां दिन

by GoNews Desk Jan 21, 2021 • 07:25 PM Views 603

कृषि कानूनों के ख़िलाफ़ किसानों का आंदोलन 57वें दिन में क़दम रख चुका है।

सरकार और किसान के बीच गतिरोध जारी है पर ताज़ा मामले सामने आ रहे हैं पुलिस और किसानों के बीच में जहाँ एक तरफ़ किसान जनवरी के दिन ट्रैक्टर रैली निकालने पर अडिग है वहीं दिल्ली पुलिस का कहना है की वो किसानों को इस बात की इजाज़त निं दे सकती।