पंजाब, गोवा में 33 रूपये का 'लालच' देकर केजरीवाल महिलाओं का वोट लेना चाहते हैं ?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में वोट जुटाने के लिए पंजाब और गोवा में जनसभाओं में लगे हैं। इस दौरान वो अपने “दिल्ली मॉडल” को अन्य राज्यों में फैलाने की कोशिश में हैं। अरविंद केजरीवाल ने पंजाब और गोवा में 18 साल से ऊपर की महिलाओं को फाइनेंशियल मदद का ऐलान किया है। जबकि विपक्ष ने इन ऐलानों को “लालच” देकर महिलाओं के “वोट” लेने का आरोप लगाया है।
सीएम केजरीवाल ने 22 नवंबर 2021 को पंजाब के मोगा ज़िले में अपनी एक सभा में 18 साल की ऊपर की महिलाओं को हर महीने एक हज़ार रूपये की फाइनेंशियल मदद देने का ऐलान किया था।
इसी तरह का ऐलान अरविंद केजरीवाल ने 6 दिसंबर 2021 को गोवा के Navelim में भी किया। उन्होंने कहा कि “जिन 18 साल से ऊपर की महिला को गृह आधार स्कीम के तहत मदद नहीं मिलती उनके खाते में हर महीने एक हज़ार रूपये ट्रांसफर किए जाएंगे।”