कश्मीर: बर्फ़ के इस्तेमाल से गुलमर्ग में बना इग्लू कैफे, देखें तस्वीरें
कश्मीर घाटी में इस बार ठंड और बर्फबारी ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिये है। बर्फबारी के चलते लोगों को काफी मुश्किलों का भी सामना करना पड़ रहा है।
तो अब गुलमर्ग में एक होटल मालिक ने बर्फ़ का फायदा उठा कर “इग्लू कैफे” बना दिया है। बताया जा रहा है ये अंदर से 22 फीट चौड़ा और 13 फीट उंचा बना है। जबकि बाहर से 24 फीट चौड़ा और 15 फीट उंचा है।
होटल मालिक वसीम शाह ने बताया कि ये इग्लू बनाने में करीब 15 दिन का समय लगा। इस में 16 लोगों के बेठने की व्यवस्था की गई है।
वसीम शाह का दावा है कि यह इग्लू कैफे एशिया का सब से बड़ा आइस कैफे है और लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में इसके आने की पूरी उम्मीद है।