तीन साल से लापता है जेएनयू छात्र नजीब अहमद, दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ
तीन साल पहले ग़ायब हुए जेएनयू के छात्र नजीब अहमद को लेकर दिल्ली में बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ. इस प्रदर्शन में नजीब अहमद की मां फ़ातिमा नफ़ीस के अलावा बुलंदशहर में मारे गए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार की सिंह की पत्नी रजनी सिंह, बंगलुरू में मारी गईं पत्रकार गौरी लंकेश की बहन कविता लंकेश और झारखंड में मॉब लिंचिंग के शिकार तबरेज़ अंसारी की विधवा शाइस्ता परवीन और लेखिका अरुंधति रॉय समेत तमाम हस्तियां शामिल हुईं.