जम्मू-कश्मीर: एक हफ्ते में तीसरा मामला, एक और बीजेपी नेता की हत्या
कश्मीर घाटी में भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने वाले नेताओं की जानमाल पर बड़ा खतरा पैदा हो गया है. महज़ एक हफ्ते में आतंकी तीन बीजेपी नेताओं को निशाना बना चुके हैं. अब बडगाम में बीजेपी की ओबीसी विंग के ज़िला अध्यक्ष अब्दुल हामिद नज़र की मौत कर दी गई. हामिद को रविवार की सुबह छह बजे आतंकियों ने गोली मारी और उन्हें बचाया नहीं जा सका.
38 साल के अब्दुल हमीद नज़र बड़गाम के मेहदीपोरा के रहने वाले थे. रविवार की सुबह सिक्योरिटी सेंटर से तीन किलोमीटर दूर ओमपोरा इलाके में मोटरसाइकिल सवार दो आतंकियों उनपर सामने से गोलियां दागीं। उन्हें श्रीनगर के श्री महराजा हरि सिंह अस्पताल में रेफर किया गया था लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी.