जम्मू-कश्मीर: पूर्व सीएम महबूबा मुफ़्ती 14 महीने बाद रिहा, बोलीं- कश्मीर के हक़ की लड़ाई जारी रहेगी
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ़्ती को 14 महीने बाद रिहा कर दिया गया है। वे 5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के ख़ात्मे के साथ ही हिरासत में ले ली गयी थीं। रिहाई के बाद जारी एक संदेश में महबूबा मुफ़्ती ने अनुच्छेद 370 की वापसी के लिए जद्दोजहद जारी रखने का ऐलान किया। नेशनन कॉन्फ्रेंस नेता और पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ली ने महबूबा की रिहाई का स्वागत किया है।
महबूबा मुफ़्ती की रिहाई का मसला सुप्रीम कोर्ट के सामने था। महबूबा की बेटी इल्तिजा मुफ़्ती की याचिका पर 29 सितंबर को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से पूछा था कि वह किस आदेश के तहत और कब तक महबूबा मुफ़्ती को हिरासत में रखना चाहती है। जवाब देने के लिए सालिसिटिर जनरल तुषार मेहता ने एक हफ़्ते का समय माँगा था। इसके बाद सुनवाई 15 अक्टूबर के लिए टाल दी गयी थी। सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में पेशी के पहले ही महबूबा को रिहा कर दिया।