जम्मू-कश्मीर में इंटरनेट शुरू लेकिन सोशल मीडिया पर पाबंदी बरकरार
जम्मू कश्मीर में करीब पांच महीने बाद प्रीपेड और पोस्टपेड 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवा शुरू हो गई है। राज्य के सभी 20 जिलों में शुक्रवार आधी रात से 2जी मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल कर दिया गया है। हालांकि इस दौरान सिर्फ 301 वेबसाइट्स ही चलेंगी और सोशल मीडिया ऐप पर फिलहाल बैन रहेगा और जिसके चलते वॉट्सऐप, फेसबुक और ट्वीटर नहीं चलेगा।
मोबाइल फोन पर 2जी इंटरनेट 31 जनवरी तक ही बहाल रहेगी और इसके बाद इसकी समीक्षा की जाएगी। इससे पहले जम्मू के सभी दस जिलों और कश्मीर के दो जिलों कुपवाड़ा और बांदीपोरा में 2जी पोस्टपेड मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बहाल किया गया था। पिछले साल 5 अगस्त को जम्मू कश्मीर से आर्टिकल 370 के हटने के बाद से पूरे राज्य में लैंडलाइन, इंटरनेट और एसएमएस सुविधा बंद कर दी गई थी।