अप्रैल-जून में भारतीय अर्थव्यवस्था का प्रदर्शन 2008 की वैश्विक मंदी से कई गुना ख़राब: आईएमएफ़
सरकारी दावों को धता बताते हुए जीडीपी के ताज़ा आंकड़ों ने अर्थव्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है। अब इंटरनेशनल मोनेटरी फंड यानि आईएमएफ की मुख्य आर्थिक सलाहकार गीता गोपीनाथ ने भारत की अर्थव्यवस्था का दुनिया की बड़ी अर्थव्यवस्थाओं से मिलान करते हुए बताया है कि पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा भारत की अर्थव्यवस्था को ही लॉकडाउन से नुकसान उठाना पड़ा है.
बता दें कि चालू वित्त वर्ष की पहले तिमाही में भारत की अर्थव्यवस्था को इतना ज्यादा नुक्सान हुआ है जबकि इसके मुकाबले 2008 की वैश्विक मंदी को भारत ने बहुत आसानी के साथ पार किया था। आईएमएफ की प्रमुख अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ के मुताबिक भारत के विपरीत चीन दुनिया का अकेला मुल्क है जिसने उसी समय काल में सकारात्मक विकास दर हासिल की है।