उत्तर प्रदेश के सरकारी स्कूलों की किताब में सावरकर एक "स्वतंत्रता सेनानी"
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने आवास पर एक पुस्तक का विमोचन किया है।
‘सावरकर एक भूले बिसरे अतीत की गूंज 1883-1924’ नाम से प्रकाशित की गई इस पुस्तक के विमोचन के दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा- “विनायक दामोदर सावरकर के स्वतंत्रता संघर्ष में योगदान को कभी नहीं मिटाया जा सकता।”
हालांकि सत्तारुढ़ बीजेपी के मुख्यमंत्री या उनके विधायक और नेता सिर्फ मंच से ही ऐसे दावे नहीं करते बल्कि इसको साबित करने के लिए राज्य के सरकारी स्कूलों में बज़ाब्ता एक पाठ के रूप में पढ़ाया भी जाता है।