हाथरस कांड: विरोध की आग विदेश पहुंची, अमेरिका और लंदन में प्रदर्शन
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई दलित महिला के साथ दरिंदगी के खिलाफ अब विदेश में आवाज़ उठ रही है। अंतर्राष्ट्रीय मीडिया तो पहले ही इस घटना की तीखी आलोचना कर रहा है मगर अब पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए विदेश में एक मुहिम भी चल पड़ी है।
मसलन अमेरिका की मशहूर हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के छात्रों ने बीती रात हाथरस में हुई घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस प्रदर्शन में लोग बैनर लेकर शामिल हुए जिसमें जातिवाद से पनपती हिंसा की मुखालफ़त की गई थी। छात्रों ने मोमबत्ती जलाकर पीड़ित परिवार के लिए इंसाफ की मांग की।
इसके अलावा शुक्रवार को ही ब्रिटिश संसद में लेबर पार्टी की सांसद अप्साना बेग़म समेत 30 से ज़्यादा महिला, दलित और अन्य प्रवासी संगठनों ने हाथरस बर्बरता को लेकर संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार आयोग को चिट्ठी लिखी है।