हरियाणा सरकार दे रही किसानों को धोखा, सिर्फ़ कर रही ज़ुबानी बात: दीपेंदर सिंह हुड्डा
मोदी सरकार के कृषि क़ानून के ख़िलाफ किसानों की नाराज़गी जगज़ाहिर है। इस क़ानून के ख़िलाफ हरियाणा और पंजाब के किसानों ने विरोध-प्रदर्शनों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है। लेकिन हरियाणा की खट्टर सरकार का मानना है कि इससे किसानों का कोई नुकसान नहीं है।
उन्होंने पंजाब के मुख्यमंत्री को दिए अपने जवाब में कहा कि अगर इस क़ानून का एमएसपी पर कोई प्रभाव पड़ता है तो वो राजनीति छोड़ देंगे। इसपर हरियाणा से कांग्रेस के एकमात्र सांसद दीपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा कि हरियाणा सरकार किसानों को धोखा दे रही है। सरकार सिर्फ ज़ुबानी बातें कर रही है।
देखिए हमारे सहयोगी अजय झा ने उनसे बात की।