हरक सिंह रावत अबतक कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं: हरीश रावत
उत्तराखंड बीजेपी से निकाले गए पार्टी के नेता और मंत्री हरक सिंह रावत अबतक कांग्रेस पार्टी में शामिल नहीं हुए हैं। हरीश रावत पार्टी आलाकमान से मिलने दिल्ली पहुंचे हैं और इसी दौरान उनसे पूछे जाने पर उन्होंने यह बात कही है।
हरीश रावत ने यह भी कहा कि “मैं इस मामले पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकता। बीजेपी से निकाले गए हरक सिंह रावत ने अभी कांग्रेस ज्वाइन नहीं किया है। पार्टी इस मामले पर बैठक करके फैसला लेगी।”
पार्टी से निकाले गए हरक सिंह रावत ने कहा कि, “उत्तराखंड में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। मैं पार्टी के लिए काम करूंगा।”