ग्राउंड रिपोर्ट: ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर आंदोलन भी, शिक्षा भी (पार्ट-2)
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर आंदोलन के साथ-साथ किसान किताबें भी पढ़ रहे हैं। यहां ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन या एआईएसएफ ने लाइब्रेरी की व्यवस्था की है। लाइब्रेरी में हर तरह की किताबें रखी गई है। भगत सिंह की किताबों को लेकर लोगों में खास दिलचस्पी है।
एआईएसएफ के संजय सिंह ने बताया कि यहां आसपास के लोग भी आकर किताबें पढ़ते हैं। लोग यहां किताबों की डिमांड भी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमारा मक़सद पढ़ाई और लड़ाई है। जिस तरह से भगत सिंह कहते थे कि पढ़ो और लड़ो। यही हमारा मकसद है और यही हमारी विचारधारा है।
देखिए गोन्यूज़ संवाददाता अंजिलो ओझा की यह रिपोर्ट।