GoHeadlines: देखिए इस वक़्त की बड़ी ख़बरें

by GoNews Desk Oct 16, 2021 • 12:58 PM Views 633
  • भारत ने ग्लोबल हंगर इंडेक्स 2021 में देश की खराब रैंकिंग पर खड़े किए सवाल; मेथोडोलॉजी को दी चुनौती, कहा-“जमीनी हकीकत और तथ्यों से परे।” 116 देशों की लिस्ट में नीचे से 15वें पायदान के साथ देश में भुखमरी के हैं ‘गंभीर’ हालात।
  • बांग्लादेश के ढाका में दुर्गा पूजा के दौरान हुई हिंसा पर PM शेख हसीना ने भारत को भी दी नसीहत, बोली-प्रतिक्रिया को लेकर सतर्क रहे भारत; भारत की प्रतिक्रिया का बांग्लादेश में हो सकता है असर। भारत ने हिंसा को बताया था ‘परेशान करने वाला।’ गुरूवार को हुई हिंसा में तीन लोगों की मौत और 60 ज़ख्मी। 
  • सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शनस्थल के पास हुई शख्स की हत्या को राकेश टिकैत ने बताया दुर्भाग्यूपर्ण, बोले-‘पुलिस कर रही जांच; कानून करेगा अपना काम।’; किसानों का हिंसा से लेना देना नहीं। शुक्रवार को हुए हत्याकांड की एक निहंग सिख ने ली ज़िम्मेदारी; पुलिस को किया सरेंडर। हत्या के बाद प्रदर्शऩस्थल को खाली कराने के लिए SC में अपील। 
  • अडानी पोर्ट्स के लगाए प्रतिबंध से नाराज़ ईरान, कहा- सामान की आवाजाही रोकना गैर-पेशेवर और अंसतुलित कदम; नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी, दोनों देशों की साझा चुनौती। 13 सितंबर को अडानी पोर्ट्स द्वारा संचालित मुंद्रा पोर्ट से ज़ब्त हुई थी करीब 3,000 किलोग्राम हेरोइन। घटना के बाद अडानी पोर्ट्स ने ईरान, पाकिस्तान और अफ़ग़ानिस्तान से सामान के आयात-निर्यात पर लगा दी है रोक। 
  •  भारत में बीते एक दिन में कोरोना संक्रमण के 15,981 मामले और 166 मरीजों की मौत; एक दिन में 2,046 केसों की कमी के साथ 201,632 पर पहुंचा एक्टिव मामलों का आंकड़ा। 217 दिनों में सबसे कम सक्रिय मामलों की संख्या।
  • अमेरिका जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत; 8 नवंबर से पूर्ण टीकाकृत लोगों को ज़मीन और हवा के जरिए देश में प्रवेश की अनुमति। इससे पहले मेक्सिको और कनाडा के लिए बॉर्डर खोलने का कर चुका है ऐलान।
  • गदर बनाने वाले निर्देशक अनिल शर्मा ने किया फिल्म के सीक्वल का ऐलान; करीब 20 साल बाद साथ आएंगे सनी देओल और अमीशा पटेल। साल 2001 में रिलीज हुई थी फिल्म और तोड़े थे बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड।