GoHeadlines- देखिए इस वक़्त की बड़ी खबरें
- कोरोना महामारी की चपेट में आकर जान गँवाने वाले अमेरिका के पाँच लाख लोगों की याद में राष्ट्रीय ध्वज आधा चुकाने का फ़ैसला। अमेरिका की सभी संघीय इमारतों पर पाँच दिनों तक झुका रहेगा ध्वज।
- दिल्ली की सीमाओं पर किसानों के धरने का आज 90वाँ दिन। 1907 में शहीद भगत सिंह के चाचा अजीत सिंह के नेतृत्व में चले किसान आंदोलन की याद में आज पगड़ी संभाल दिवस मना रहे हैं किसान।
- कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी आज मथुरा में करेंगी किसान पंचायत। सहारपुर, बिजनौर और मुज़फ्फरनगर में पहले ही कर चुकी हैं किसान पंचायत।
- केरल और महाराष्ट्र सहित पाँच राज्यों में कोरोना के मामलों में उछाल। ठीक होने वालों की तुलना में नये केस हुए ज़्यादा। देश में कुल सक्रिय मामले हुए डेढ़ लाख से ज़्यादा।
- पतंजलि की कोरोनिल को डब्ल्यूएचओ प्रमाणित बताने के मसले पर आईएमए ने स्वास्थ्यमंत्री डॉ.हर्षवर्धन से माँगा स्पष्टीकरण। पूछा- वे अवैज्ञानिक उत्पाद को कैसे दे सकते हैं बढ़ावा। डॉ.हर्षवर्धन की मौजूदगी में किया गया था झूठा दावा।
- गुजरात के भरूच में बीती रात केमिकल फ़ैक्ट्री में भीषण धमाके के साथ लगी आग। 24 कर्मचारी हुए घायल।
- मध्य प्रदेश के इंदौर में आज सुबह हुआ भीषण सड़क हादसा। खड़े ट्रक में घुसी एक कार। छह लोगों की मौत।
- दो दिनों की राहत के बाद आज फिर बढ़े पेट्रोल-डीज़ल के दाम। पेट्रोल में प्रति लीटर 38 तो डीज़ल में 35 पैसे कर का इज़ाफ़ा। कुछ शहरों में पेट्रोल सौ के पार।
- तेज़ी से बदला मौसम का मिज़ाज। मौसम विभाग के मुताबिक अगले पाँच दिनों में तेज़ी से बढ़ेगा तापमान। अधिकतम तापमान 32 डिग्री तक होने का अनुमान।