टीआरपी घोटाले पर पूर्व सूचना-प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी बोले- सरकार करे आरोपियों के खिलाफ करे सख़्त कार्यवाई
मुंबई पुलिस ने टीवी रेटिंग के बड़े फर्ज़ीवाड़े का भांडाफोड़ किया है।
पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने टीआरपी के फर्जीवाड़े में रिपब्लिक टीवी समेत तीन चैनलों के नाम लिए और आरोप लगाया की ये तीनो चैनल पैसे देकर टीआरपी खरीद रहे थे।
दरअसल, टीआरपी यानि टेलीविज़न रेटिंग पॉइंट्स मापने का काम बार्क नाम की संस्था करती है जो अलग-अलग शहरों में बैरोमीटर लगाकर उससे टीआरपी मापती है।
वहीं पूर्व सूचना-प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी ने कहा है कि सरकार को आरोपियों के खिलाफ सख़्त कार्यवाई करनी चाहिए।
देखिए हमारे सहयोगी अजय झा की रिपोर्ट।