महामारी में कम सड़क दुर्घटनाएं लेकिन मौतों की दर ज़्यादा- Report
साल 2020 के दौरान कोरोना महामारी में रोड एक्सिडेंट की संख्या घट गई है। संसद सत्र के दौरान मिनिस्ट्री ऑफ रोड, ट्रांसपोर्ट एंड हाइवे ने बताया था कि महामारी के दौरान भारत में कुल 3,66,138 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गई। इस दौरान 131,714 लोगों की मौत हो गई, जिसमें पिछले साल के मुक़ाबले 12.5 फीसदी की कमी देखी गई है।
हालांकि अगर डेटा का विश्लेषण करें तो पता चलता है कि प्रति 100 दुर्घटनाओं में मौतों की संख्या बढ़ी है। महामारी के दौरान प्रति 100 दुर्घटनाओं में 36.1 मौतें दर्ज की गई गई है। मसलन महामारी से पहले साल 2019 में सड़क दुर्घटनाओं में 151,113 लोगों की मौत हुई थी और इस दौरान प्रति 100 दुर्घटनाओं में 33.7 मौतें दर्ज की गई।
इससे पहले 2018, 2017 और 2016 में यह दर क्रमश: 32.4, 31.8 और 31.4 दर्ज किए गए थे। विश्लेषण से पता चलता है कि प्रति 100 दुर्घटनाओं में मौतों की दर लगातार बढ़ रही है।