ज़मीन अधीग्रहण के मुआवज़े के लिए किसानों का विरोध, खेतों में बनाई अपनी समाधि
देश में किसानों की खराब हालत के बीच जमीन अधिग्रहण के जायज मुआवजे को लेकर किसान एक बार फिर आंदोलन कर रहे हैं। मामला राजस्थान जिले के दौसा के लाडली गांव के बास का है, जहां किसान अपनी ही ज़मीन में समाधि बनाकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।
इन सभी किसानों की उम्र करीब 60 से 70 साल के बीच की है, जिनमें 70 पुरुष और 31 महिला हैं। इन किसानों के साथ ही बीजेपी के ही राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोडी लाल मीणा भी समाधि आंदोलन में शामिल हैं।
दरअसल केंद्र सरकार इन किसानों की ज़मीन दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे के लिए लेना चाहती है। वहीं किसानों की मांग है कि 2012 में किसानों ने 4 लाख 20 हजार की एक बीघा जमीन खरीदी थी, जिसका DLC रेट 1.10 हजार के लगभग है और अभी सरकार उसका दो गुना दे रही है। किसानों की मांग है कि उन्हें DLC रेट का चार गुना मुआवजा मिलना चाहिए।