केंद्र के साथ बैठक में विज्ञान भवन में किसानों ने खाया लंगर
केंद्र के साथ बैठक में विज्ञान भवन में किसानों ने लंगर खाया और साथ ही साथ वो लंगर बाहर मौजूद पत्रकारों में भी बाँटा गया।
साथ ही किसानों ने पूरे देश से आग्रह किया कि वह उन्हें धर्मों से ऊपर उठकर इंसान की नज़र से देखें और उनके साथ आकर खड़े हों। देखिए हमारी सहयोगी अंजलि ओझा की रिपोर्ट।