साड्डा हक़, एत्थे रख | सिंघू बॉर्ङर: ट्रैक्टर परेङ को लेकर किसानों में उत्साह
सिंघू सीमा पर किसानों के प्रदर्शन को 60 दिन पूरे हो चुके हैं। अब 26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर परेङ निकाल रहे हैं। लंबी जद्दोजहद के बाद दिल्ली पुलिस ने परेङ को इजाज़त दी है।
इस बीच सिंघू सीमा पर ट्रैक्टर का जमावङ़ है। किसानों में परेङ को लेकर उत्साह है। देखिए गोन्यूज़ संवाददाता सिद्धार्थ चतुर्वेदी की यह रिपोर्ट।