बिहार में पहले चरण के लिए चुनाव प्रचार ख़त्म, 16 जिलों की 71 सीटों पर 28 अक्टूबर को होगा मतदान
बिहार विधानसभा के पहले चरण के लिए आज चुनाव प्रचार खत्म होगय है. बिहार की कुल 243 सीटों में से पहले चरण में 16 जिलों की 71 विधानसभा सीटों के लिए अब 28 अक्टूबर को मतदान होना है. जिसपर देश भर की निगाहें हैं, क्योंकि कोरोना महामारी के दौरान किसी आम चुनाव के लिए यह पहला मतदान होगा. इस चरण में आरजेडी की साख दांव पर लगी है, क्योंकि पिछली बार इन 71 सीटों में 25 आरजेडी, 21 सीटें जेडीयू तो बीजेपी को 14 सीटें मिली थीं.
कांग्रेस ने 8, हम, सीपीएम और निर्दलय ने 1-1 सीट पर जीत दर्ज की थी. जबकि एलजेपी को एक भी सीट ही मिली थी. पहले चरण में 71 सीटों के लिए कुल 1 हज़ार 64 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. इस चरण में चुनावी मैदान में उतरे है, उनमें 375 प्रत्याशी करोड़पति हैं. यानी हर तीसरा प्रत्याशी करोड़पति है. इनमें सबसे ज्यादा 41 में से 39 प्रत्याशी आरजेडी के हैं. जबकि सीपीआई के अनंत सिंह सबसे अमीर प्रत्याशी है और उनके 68 करोड़ से अधिक की संपत्ति है.