क्या ट्रंप की किस्मत का फैसला भारतीय वोट पर निर्भर है ?
कोरोना से जूझ रहे अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज़ हो चली है। जानकार मान रहे हैं कि नवंबर में होने जा रहे राष्ट्रपति चुनाव में भारतीय मूल के अमरीकी नागरिकों की अहम भूमिका रहेगी जोकि दक्षिण एशियाआई देशों से आए प्रवासियों में सबसे बड़ा समूह है। अब एक बड़े डेमोक्रैट नेता थॉमस पेरेज़ (Thomas Perez) ने कहा है कि भारतीय-अमेरिकी डेमोक्रैट पार्टी के उम्मीदवार जोए बिडन (Joe Biden) और मौजुदा राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप की हार-जीत का अहम फैसला करेंगे।
एक कार्यक्रम में इस बात पर ज़ोर देते हुए पेरेज़ ने कहा है कि अकेले मिशिगन राज्य में 1 लाख 25 हज़ार भारतीय-अमेरिकी रहते हैं जबकि 2016 में डॉनाल्ड ट्रंप ने हेलिरी क्लिंटन को केवल 10 हज़ार 700 वोटों से हराया था। उन्होंने कहा 'Battleground States' जैसे अरिज़ोना, फ्लोरिडा, ज्योर्जिया, मिशिगन, नॉर्थ कैरोलिना, पेन्निसिलवानिया, टेक्सास और विस्कोंसिन में करीब 13 लाख भारतीय-अमेरिकी बस्ते हैं। 'Battleground States' उन राज्यों को कहते हैं जो किसी एक पार्टी के लिए एकमुश्त वोटिंग नहीं करते हैं।