छह दिनों में चार बार बढ़ा डीज़ल, पेट्रोल स्थिर

by GoNews Desk Jul 17, 2020 • 03:12 PM Views 372

एक बार फिर शुक्रवार को डीज़ल की कीमतों में 17 पैसे बढ़ाए गए जबकि पेट्रोल के दाम स्थिर है. पिछले 6 दिनों में डीज़ल के दाम में चार बार बढ़त देखी गई है और डीज़ल इन चार बार में 57 पैसे महंगा हो गया है. तेल कंपनियों ने रविवार को 16 पैसे, सोमवार को 11 पैसे और बुधवार को 13 पैसे और शुक्रवार को 17 पैसे की बढ़ोतरी की. 

बढ़ी हुई कीमतों के बाद दिल्ली में एक लीटर डीज़ल 81 रूपये 35 पैसे में बिक रहा है. इससे पहले जून में तेल कंपनियों ने लगातार 23 दिनों तक पेट्रोल और डीज़ल के दाम बढ़ाए थे.