महबूबा मुफ्ती 15 दिनों में तीसरी बार हिरासत में, केंद्र पर साधा निशाना
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि उन्हें एक बार फिर हिरासत में रखा गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले 15 दिन में ये तीसरी बार है जब उनके साथ ऐसा किया गया। बुधवार को महबूबा मुफ़्ती ने घर के गेट पर ताला लगी हुई कुछ तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट करके यह जानकरी दी।
महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया- गैरकानूनी तरीके से पिछले पंद्रह दिन में आज तीसरी बार हिरासत में रखा गया है। वास्तव में ये है लोकतंत्र? अगर सुरक्षा की दृष्टि से मुझे बाहर जाने से रोका जा रहा है तो फिर बीजेपी के मंत्रियों को कश्मीर में खुलेआम प्रचार की अनुमति क्यों दी गई। जबकि मुझसे डीडीसी चुनाव होने तक इंतजार करने के लिए कहा गया है।
इससे पहले मंगलवार को भी पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती बडगाम दौरे पर जाने की तयारी में थी लेकिन पुलिस ने उन्हें घर से निकलने ही नहीं दिया। गुपकार स्थित उनके घर पर सुबह ही पुलिस और सीआरपीएफ को तैनात कर दिया गया।