दिल्ली दंगा: दिल्ली पुलिस के वकीलों के पैनल की मंज़ूरी से इंसाफ़ मिलना मुश्किल
राजधानी दिल्ली के उत्तर पूर्वी इलाक़े में हुए दंगे में 55 से ज़्यादा लोग मारे गए थे लेकिन आपसी खींचतान के चलते दंगों की जांच और अदालत में इंसाफ़ मिलना मुश्किल हो गया है.
एलजी अनिल बैजल ने दिल्ली दंगों के लिए दिल्ली सरकार की ओर से गठित वकीलों के पैनल को ख़ारिज कर दिया है और उसकी जगह दिल्ली पुलिस के पैनल को मंज़ूरी देने का आदेश जारी कर दिया है. मगर इस दंगे में दिल्ली पुलिस की भूमिका संदिग्ध है और उसके पैनल को मंज़ूरी देने के फैसले पर सवाल उठ रहे हैं.