दिल्ली के पांच बड़े होटल कोरोना अस्पताल में तब्दील
मुंबई के बाद दिल्ली में हालात बिगड़ते देख राजधानी के पांच होटलों को कोरोना अस्पताल में तब्दील करने का आदेश जारी हुआ है.
इनमें बत्रा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के साथ होटल क्राउन प्लाज़ा, इंद्रप्रस्थ अपोलो अस्पताल के साथ होटल सूर्या, डॉक्टर बीएल कपूर मेमोरियल अस्पताल के साथ होटल सिद्धार्थ, सर गंगाराम सिटी अस्पताल के साथ होटल जिवतेश और मैक्स सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल, साकेत के साथ होटल शेरेटन को कोरोना अस्पताल बनाया गया है.
देखिए विस्तार से बता रही हैं गोन्यूज़ संवाददाता अंजलि ओझा.